Lalu Yadav's treatment in AIIMS is over now. As per the reports, after hearing this news He felt bad and wrote a letter to the AIIMS Administration. Watch the above video and know the whole story. <br /> <br />लालू यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से जेल की सुनाई गई है । ऐसे में जेल में बंद लालू यादव को कुछ दिन पहले एम्स लाया गया था । लेकिन, अब उन्हें एम्स से छुट्टी दिए जाने पर लालू यादव भड़क गए है । उन्हें इसके पीछे पार्टियों की साजिश नजर आ रही है । इस वीडियो में देखिए कैसे गुस्से में लालू यादव ने एम्स पर साधा निशाना ।